Last Undate- 03 january 2020
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज की पोस्ट MCA Full detail in Hindi full (MCA की पूरी जानकारी हिंदी में)
आज पूरी दुनिया में कंप्यूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है इसीलिए कंप्यूटर सीखना काफी पसंद करते हैं लोग ना केवल कंप्यूटर चलाना पसंद करते हैं बल्कि अपने सारे कामों को कंप्यूटर की मदद से करना पसंद करते हैं इसीलिए आजकल ज्यादातर स्टूडेंट की रुचि कंप्यूटर के फील्ड काफी बढ़ गई है और ज्यादातर स्टूडेंट्स अपना कैरियर कंप्यूटर की फील्ड में बनाना चाहते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम कंप्यूटर से ही संबंधित मास्टर डिग्री MCA की बात करेंगे तो आइए जानते हैं MCA की पूरी जानकारी|
MCA क्या है?
MCA एक कंप्यूटर से संबंधित मास्टर डिग्री कोर्स है इसका पूरा नाम Master of computer application होता है इस कोर्स को आप graduation के बाद कर सकते हैं information technology से संबंधित कोर्स है इस कोर्स में आप को कंप्यूटर से संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे computer science, computer application और computer application development आदि
अगर आप कंप्यूटर के master बनना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स में आपको कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है आप इस कोर्स को अपनी bachelor degree कि के बाद कर सकते हैं
MCA करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
MCA करने के लिए आपको 10+2 होने के साथ-साथ आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री भी होनी चाहिए 12th में आपके कम से कम 60% नंबर होने चाहिए| इसी तरीके ग्रेजुएशन में भी आपके कम से कम 50% नंबर होने चाहिए MCA मैं गणित विषय का काफी उपयोग होता है इसलिए आपके पास 12th या ग्रेजुएशन में गणित सब्जेक्ट होना आवश्यक है इस कोर्स में पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होती है इसलिए आपको अंग्रेजी विषय को पढ़ना व समझना आना चाहिए|
MCA में कितने समय का होता है?
MCA एक मास्टर डिग्री कोर्स है जो पूरे 3 साल का होता है इसमें 6 सेमेस्टर होते हैं इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन (B.Sc. CS, B.Sc. PCM, B.com) के बाद कर सकते हैं|
लेकिन अगर आप BCA करके MCA कोर्स को करते हैं तो आपके लिए यह कोर्स केवल 2 साल का होगा इसमें 4 सेमेस्टर होंगे|
MCA मैं क्या क्या सिखाया जाता है?
जैसा कि आपको पता है MCA कंप्यूटर से संबंधित मास्टर डिग्री कोर्स है इसका फुल फॉर्म master of computer application होता है| अतः इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से संबंधित विषयों में के बारे में पढ़ाया जाएगा
1st year -
MCA मैं आपको पहले वर्ष कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकारी बताई जाती है जैसे
- Computer Organization
- computer and ‘C’ programming
- UNIX and shell programming
- Mathematical Foundation of computer science
- object oriented
- System in C++ etc
2nd year-
- Computer network
- system programming
- Data base management system
- Operating System
- computer graphics and animation
- foundation of e-Commerce etc
3rd year-
- year-Web Technology
- EPR system
- management information system
- specialization subject etc.
MCA मे ऐडमिशन कैसे ले?
MCA मैं एडमिशन दो प्रकार से मिलता है
डायरेक्ट ऐडमिशन
MCA मैं डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है और साथ ही MCA मैं एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा में मैथ होना जरूरी है| डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए आप किसी भी इंस्टीट्यूट (जो डायरेक्ट ऐडमिशन देता है) मैं जाकर एडमिशन ले सकते हैं|
एंट्रेंस एग्जाम
MCA मैं प्रवेश लेने के प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिस में अच्छे अंक लाकर आप अच्छे कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं MCA की प्रवेश परीक्षा में निम्नलिखित विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं
- Mathematics
- Analytics ability
- logical reasoning
- computer awareness
- English
Top MCA College
- Indian Institute of Technology Roorkee( IIT Roorkee)
- National Institute of Technology (NIT) Trichy
- Fergusson College, Pune , Maharashtra
- Loyola college , Chennai , Tamil Nadu
- Vellore Institute of Technology (VIT) Vellore
- Jamia Millia Islamia , New Delhi
- Veer Mata jijabai Technology Institute (VJIT) Mumbai , Maharashtra
- Narsee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS) Mumbai , Maharashtra
- National Institute of Technology (NIT) Suratkhal
- Birla Institute of Technology Mesra (Ranchi , Jharkhand)
MCA फीस कितनी होती है
MCA 3 वर्ष का कोर्स है इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं कुछ कॉलेज MCA मैं सेमेस्टर फीस लेते हैं तो कुछ कॉलेज प्रतिवर्ष फीस लेते है
अगर MCA की फीस के बारे में बात करें तो कुछ गवर्नमेंट कॉलेज 30,000-50,000 रुपए प्रतिवर्ष में MCA करा देते हैं लेकिन कुछ बड़े कॉलेज 60,000-90,000 रुपए प्रति वर्ष में MCA कराते हैं लेकिन कुछ femous बड़े और नामी कॉलेज 90,000-1,50,000 रुपए प्रति वर्ष या अधिक में MCA कराते हैं
अतः MCA की सभी कालेजों में अलग-अलग होती है यह कालेज की फैसिलिटी (सुविधा) पर निर्भर करती है
MCA करने के बाद जॉब कहां मिलेगी?
#1. MCA कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी Job options उपलब्ध रहते हैं अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना पसंद करते हैं
तो आप किसी ने मल्टीनेशनल कंपनी पर इंटरव्यू try कर सकते हैं
#2. अगर आप प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहते तो आप गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं
MCA पूरा होने के बाद आप फोर्स जैसे army , airforce , navy आदि में कंप्यूटर ट्रेड के पद पर जॉब पा सकते हैं यदि आपका कॉलेज college camps interview
conduct करता है तो आप interview face करके जॉब पा सकते हैं
#3. यदि आपको जॉब नहीं करनी तो आप अपनी टीम बनाकर एक छोटा सा startupकर सकते हैं और यदि आप self independentरहना चाहते हैं तो आप कोई भी अपना
खुद का online bussiness शुरू कर सकते हैं|
दोस्तों अभी भी आपको MCA को लेकर कोई भी कंफ्यूजन है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं मैं निश्चित ही उसका जवाब दूंगा
हमारी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद/-
0 Comments